शनिवार, 16 फ़रवरी 2013

महावीर चक्र

महावीर चक्र पदक
यह स्थल, जल तथा आकाश के शत्रु के सम्मुख असीम शौर्य-प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाता है।
 "महावीर चक्र"  गोलाकार तथा चांदी का होता है। इसके मुखभाग पर एक पंचकोण नक्षत्र उत्कीर्ण रहता है। जिसके गुम्बदाकार मध्य भाग में स्वर्णमण्डित राजचिन्ह की उभरी हुई आक्रति रहती है। पदक के पिछ्ले भाग पर मध्य में दो कमल-पुष्प तथा हिन्दी और अंग्रेजी में "महावीर चक्र" शब्द उत्कीर्ण रहते हैं। यह पदक ३.२ सेमी चौड़ी सफेद और नारंगी रंग की पट्टी के साथ वाम वक्ष पर इस प्रकाह लगाया जाता है कि नारंगी पट्टी बाएं कन्धे की ओर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें