बुधवार, 13 फ़रवरी 2013

पद्म भूषण




पद्म भूषण पदक
क्षेत्र-
यह सम्मान किसी भी क्षेत्र में की गई विशिष्ट सेवा के लिए;जिसमें सरकारी सेवा भी सम्मिलित है, प्रदान किया जाता है।
पदक-
इस सम्मान का सूचक पदक ज्यामितिक आकार का होता है। शब्द कमल के ऊपरी भाग में "पद्म" और नीचे "भूषण" उभरा होता है। इसका घेरा चमकीले कांसे का होता है एवं दोनों ओर उभरा हुआ भाग स्टेण्डर्ड सोने का होता है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें